महिना भर से अधिक का राज दे दिया इन्हें .. दशकों कि बात बराबर करने को इत्ते काफी थे

#हमारा यह बजट एक साधारण बजट न हो कर नयी आशा और प्रतिबद्धता का बजट है। 

#आइये हम सभी मिलकर अविलंब गरीबी ,कुपोषण ,अशिक्षा ,बेरोजगारी जैसे अभिशापों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लें। 

#विकास के इस दौड़ में आने वाली तमाम बाधाओं और रुकावटों दूर करने में हम जनता के भी सहयोग की अपेक्षा करते हैं। 

#हम इस सपने को साथ मिल कर पूरा करेंगे ऐसा मेरा दृढ विस्वास है। 

#इस बजट के माध्यम से हमारा प्रयास है कि प्रदेश के किसान ,युवा वर्ग ,बेरोजगार ,बालिकायें ,महिलायें ,अल्पसंख्यक ,विपन्न ,असहाय ,कमजोर और पिछड़े वर्गों के लोग भी जीवन और भविष्य के प्रति आशान्वित हो सकें। 

इसके पहले की आप परेशान हों कि यह श्री मोदी की स्टाइल का भाषण किसने और किस बजट को पेश करते दे दिया .. आपकी जानकारी के लिए यह श्री अखिलेश यादव , मुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार का कल का बजट पेश करते हुये दिए भाषण का अंश है। 

मोदी को तो अभी पुरानी सरकार के फैसलों पर ही काम आई मीन कॉपी करने में मज़ा आ रहा है.. जबकि हमने वोट उन्हें बदले की राजनीति पे चलते हुए योजनाओं के नाम से लेकर शहरों के नाम तक बदल देने को दिया था ..उन्होंने और उनके विकास माडल ने देश में अभी किया ही क्या है जो लोग उन्हें कॉपी करें। 

बहुत हो गया कांग्रेस मुक्त भारत और बदलाव की बात .. महिना भर से अधिक का राज दे दिया इन्हें .. दशकों कि बात बराबर करने को इत्ते काफी थे .. लेट्स प्रे फार आवर ओल्ड मालिक .. वी फील अपने जैसे टाइप्स विद ओल्ड मालिकान .. मिस यू डियर .. एंड गोइंग टू मिस फॉर ईयर्स नाउ 

Apna Purvanchal Admin

Learn More →

Leave a Reply