स्कॉलर्स अकादमी, आनंदनगर ने रचा कीर्तिमान: लगातार तीसरे वर्ष सिटी टॉपर देने वाला बना जिला का श्रेष्ठ संस्थान

आनंदनगर, महराजगंज | रिपोर्टर – हसीब अहमद

शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासित अध्ययन के प्रतीक बन चुके स्कॉलर्स अकादमी, आनंदनगर ने वर्ष 2025 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इतिहास रच दिया है। विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिलेभर में विद्यालय का नाम रोशन किया।

🏆 इंटरमीडिएट में अर्चिता पाल ने किया टॉप

कक्षा 12वीं की छात्रा अर्चिता पाल ने 93.6% अंक अर्जित कर आनंदनगर की सिटी टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। उनके साथ अन्य मेधावी छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान की गरिमा को और ऊँचाई दी।

  • स्तुति सहानी – 90.2%
  • प्रियांशु गुप्ता – 90%
  • आयशा खातून – 90%
  • हर्षिता लामा – 90%

🥇 हाईस्कूल में आनंद मिश्रा का जलवा

कक्षा 10वीं के छात्र आनंद मिश्रा ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं, पूरे क्षेत्र में सराहना बटोरी। इनके साथ भी कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए –

  • अहमदुल्लाह – 94.2%
  • पवन – 93%
  • तरुण आर्य – 93%
  • सुधीर कुमार – 92.8%
  • अमन सिंह – 92%
  • धीरज सिंह – 92%
  • आशुतोष पाठक – 91.8%
  • आयुष मौर्या – 91.2%
  • खुशी चौधरी – 91%
  • मोहम्मद याकूब – 91%

🎓 शैक्षणिक परंपरा का प्रतीक बना स्कॉलर्स अकादमी

स्कॉलर्स अकादमी ने लगातार तीसरे वर्ष सिटी टॉपर देकर यह सिद्ध कर दिया है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासित वातावरण और प्रेरणादायक शिक्षण प्रणाली का परिणाम निश्चित रूप से सफलता है।

💬 प्रबंधन की प्रतिक्रियाएं

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी. सिंह ने खुशी जताते हुए कहा,

“हमारे छात्र हर वर्ष अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल टॉपर बनते हैं, बल्कि समाज में विद्यालय का नाम भी ऊँचा करते हैं। यह हमारे शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास का फल है।”

वहीं संस्थान के निदेशकगण सैयद अरशद और अदनान अब्दुल्ला ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Apna Purvanchal Admin

Learn More →

Leave a Reply