मात्र १०० रूपये में खुद की वेबसाइट, ईमेल और २५०० रूपये का फ्री गूगल प्रचार

अब खुद की वेबसाइट बनाना और सुलभ हुवा | इसके लिए आपको computer का बहुत ज्यदा जानकारी की कोई आवस्यकता नही रही अब |

[quote]आप अपनी खुद की वेबसाइट मात्र १०० (एक सौ ) रूपये में बना सकते हैं |[/quote]

अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के ये चार steps हैं –

  1. नाम का पंजीकरण ( Domain रजिस्ट्रेशन)
  2. ऑनलाइन जगह खरीदना ( Hosting )
  3. कोई भी मुफ्त का CMS प्रयोग करना
  4. सुन्दरीकरण – अपनी आवश्यकतानुसार

आजकल कुछ कंपनियों में कम्पटीशन इस कदर चल रहा है की पूछिये मत | अभी कुछ दिन पहले तक, godaddy नाम की कंपनी का बोलबाला था जो ९९ रूपये में डोमेन बेच रही थी | उसके देखा देखी और भी धुरंधर आ गये और वो भी ९९ रूपये में डोमेन बेचने लगे |

सस्ता देने की होड़ में एक कंपनी का नाम और जुड़ गया है जो मात्र ८९ रूपये में डोमेन और उसके साथ २ ईमेल फ्री, प्राइवेसी फ्री , और २५०० रूपये का फ्री में गूगल प्रचार (Google Adwords) की सुविधा दे रही है |

आपको वेबसाइट बनाने के लिए, पहले अपने मनपसंद के डोमेन को खरीदना होता है | जैसे मान लीजिये की आप अपने नाम से वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको पहले उसे रजिस्टर करना होगा (मतलब डोमेन खरीदना होगा )| ये डोमेन या नाम का पंजीकरण आप किसी भी ISP सुविधा देने वाली वेबसाइट से करा सकते हैं, जैसे – GoDaddy, IndiaReseller, Rediff, Arvixe, ZnetLive इत्यादि |
इस समय सबसे कम कीमत मात्र ८९ रूपये देकर, आप यहाँ से अपने वेबसाइट के डोमेन को बुक कर सकते हैं – https://goo.gl/OY1bPM

डोमेन बुक करने के बाद अब आपको आपके content को रखने के लिए ऑनलाइन जगह खरीदनी होगी | इसको technical टर्म में Hosting कहते हैं | इसकी अलग अलग कीमत होती है जो आपकी जरुरत के हिसाब से तय होती है | ये ५०० रूपये से लेकर लाखों में होता है | पर  आप अगर कोई एप्लीकेशन वगैरह नही बना रहे है और केवल ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपक ये भी खरीदने की जरुरत नही है | इसके लिए किसी भी फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म जैसे की blogspot या wordpress पर एक ब्लॉग बना कर उनके इंजन (redirect की सुविधा) का प्रयोग किआ जाता है |

अब आपको एक cms की जरुरत होती है जो आपके content को मेनेज (पोस्ट लिखने की सुविधा , पेज बनाने की सुविधा इत्यादि ) करने का एक प्रकार का मुख्या साधन होता है | इसके लिए आप फ्री में wordpress, blogspot इत्यादि का प्रयोग कर सकते  है | और अगर आप होस्टिंग अलग से न खरीद के redirect वाली सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं तो वहां already ये सुविधा उपलब्ध है |

इस तरह से आपका वेबसाइट बनकर तैयार हो जाता है | अब अगर आपको कलर, फॉण्ट , इत्यादि बदलना है तो वो भी फ्री में template के रूप में उपलब्ध है |

इस तरह से देखा जाए तो आप अपनी खुद की वेबसाइट मात्र १०० रूपये में बना सकते हैं |

अगर किसी तरह की technical मदद चाहिए तो आप, अपना पूर्वांचल के facebook पेज पर पोस्ट कर प्राप्त कर सकते हैं – https://www.facebook.com/ThePurvanchal

Apna Purvanchal Admin

Learn More →

One thought on “मात्र १०० रूपये में खुद की वेबसाइट, ईमेल और २५०० रूपये का फ्री गूगल प्रचार

  1. vishal kumar August 22, 2018 at 4:18 am

    bdiya

Leave a Reply