कन्हैया रामकृपाल पांडेय उर्फ दाढ़ी बाबा शिक्षण संस्थान में वार्षिक महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

देवरिया जनपद के पड़ौली धमऊर में स्वर्गीय रामकृपाल पांडेय उर्फ दाढ़ी बाबा की 40वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक समय में समाज को स्वर्गीय रामकृपाल पांडेय उर्फ दाढ़ी बाबा के दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दाढ़ी बाबा ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के दबे-कुचले और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। आज के समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

हर वर्ष की भांति इस बार भी कन्हैया रामकृपाल पांडेय उर्फ दाढ़ी बाबा शिक्षण संस्थान में वार्षिक महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में स्वर्गीय दाढ़ी बाबा के सुपुत्र, चार बार के जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, कमलेश पांडेय ने कहा कि हमारे पूज्य पिता और दादा के पुण्यतिथि आयोजन में शामिल होकर समाज के सभी सम्मानित जनों ने हमारा हृदय से आभार व्यक्त करने का अवसर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को अपने माता-पिता के प्रति आदर व्यक्त करने और उनकी स्मृति को सहेजने के लिए ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए, जिससे समाज में पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की स्थापना हो सके।

इस दौरान जिले का मान बढ़ाने वाले एशियाई खेलों के कुश्ती खिलाड़ी हरिकेश कन्नौजिया को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र तिवारी और विशिष्ट अतिथि परवेज आलम के साथ अन्य सम्माननीय व्यक्तित्व—ब्लॉक प्रमुख देसाई देवरिया संजय तिवारी, पूर्व एमएलसी रामअवध यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रभा भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविचारे कन्नौजिया, संजय कन्नौजिया, अमित पांडेय, मुन्ना पासवान, गुलाब यादव और अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव उर्फ बब्लू ने की। कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय दाढ़ी बाबा के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Rajendra Yadav

Learn More →

Leave a Reply