Latest update June 27th, 2015 11:40 AM
Oct 29, 2014 Admin Coming Events, News 0
नया मीडिया मंच द्वारा आगामी 30 नवम्बर 2014, दिन रविवार को गोरखपुर में ‘समाज, राजनीति एवं नया मीडिया’ विषय पर केन्द्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में देश के जाने-माने पत्रकार, पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जुड़े वरिष्ठ जन एवं शिक्षा जगत के विद्वान् शिरकत करेंगे। इस संगोष्ठी में नया मीडिया से जुड़े तमाम युवा पत्रकार भी शिरकत करेंगे। नया मीडिया मात्र ग्यारह महीने में ये तीसरा आयोजन करने जा रहा है। यह पूरा आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है, लिहाजा नया मीडिया मंच को अबतक कहीं भी प्रायोजक लेने की जरुरत नही पड़ी है। नया मीडिया मंच का यकीन ‘जन’ में है, न कि ‘धन’ में! जन के ही सहयोग से ही यह तीसरा आयोजन भी सम्पन्न होगा। पिछले दो कार्यक्रमों की तर्ज पर इस आयोजन में भी नया मीडिया से जुड़े पत्रकारिता/लेखन/शिक्षा क्षेत्र से पांच लोगों को ‘पं. विद्यानिवास मिश्र नया मीडिया सम्मान’ से सम्मानित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम स्थान : जिला परिषद सभागार, गोरखपुर
दिनांक : 30 नवम्बर, 2014
समय : 2 बजे से सायं 5 बजे तक
अध्यक्षता : डॉ राधे मोहन मिश्र, पूर्व कुलपति, दी.द.उ वि वि गोरखपुर
मुख्य अतिथि : डॉ. सच्चिदानन्द जोशी, कुलपति, कु.भा.ठा.प. विवि रायपुर, छत्तीसगढ़
मुख्य वक्ता : श्री एन.के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
विशिष्ट अतिथि : श्री संतोष द्विवेदी, पूर्व विशेष सचिव मानवाधिकार आयोग, उत्तरप्रदेश एवं श्री अष्टानन्द पाठक, आईआरएएस
विशिष्ट वक्ता : प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, राजनीति शास्त्र,दी.द.उ वि वि गोरखपुर एवं श्री पंकज झा, सम्पादक, दीपकमल
संरक्षक : डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य(गोरखपुर)
संयोजक : डॉ सौरभ मालवीय, प्रवीण शुक्ल ‘पृथक’
स्थानीय-संयोजक : सतीश मणि त्रिपाठी, राहुल तिवारी
सह-संयोजक : डॉ. धीरेन्द्र मिश्र,श्री निवास राय दिलीप मल्ल, रामकुमार,विद्यानंद, कपीन्द्र,रामदास,दिलीप राव, अम्बरीश पाण्डेय,श्री नागेन्द्र मणि त्रिपाठी,अवनीश शर्मा सहित अन्य.
संपर्क : 09716248802, 09650655733
Nov 05, 2014 0
Dec 17, 2013 0
Nov 16, 2013 3
Dec 15, 2013 0
Dec 15, 2013 0
Dec 14, 2013 0