ये अपराध मंदिर में, भगवान के सामने नहीं करना चाहिए

(1)भगवान के मंदिर में जूते – खड़ाऊं पहनकर अथवा सवारी पर चढ़कर जाना ।

(2) रथ यात्रा , जन्माष्टमी आदि भगवत्संबंधी उत्सवों को न करना या उनके दर्शन न करना ।

(3) भगवान के सामने जाकर प्रणाम न करना ।

(4)अशुद्ध अवस्था में भगवान के दर्शन करना ।

(5) एक हाथ से प्रणाम करना ।

(6) भगवान के सामने ही एक स्थान पर खड़े-खड़े परिक्रमा करना ।

(7) भगवान के आगे पैर फैला कर बैठना ।

(8) पलंग या खाट पर बैठना ।

(9) भगवान के सामने सोना ।

(10) भगवान के सामने खाना ।

(11) भगवान के सामने झूठ बोलना ।

(12) भगवान के सामने जोर जोर से बोलना ।

(13) परस्पर बातचीत करना ।

(14) रोना – चिल्लाना ।

(15) झगड़ा करना ।

(16) भगवान के सामने किसी को पीड़ा देना ।

(17) भगवान के सामने किसी पर अनुग्रह करना ।

(18) भगवान के सामने स्त्रियों से राग पूर्वक बातें करना ।

(19) भगवान के सामने कंबल ओढ़ना ।

(20) भगवान के सामने दूसरे की निंदा करना ।

(21) भगवान के सामने दूसरे की स्तुति करना ।

(22)भगवान के सामने अश्लील शब्द बोलना या गाली बकना ।

(23) भगवान के सामने अधोवायु का त्याग करना ।

(24) शक्ति रहते हुए भी गौंण ( सामान्य ) उपचारों से पूजा करना ।

(25) भगवान को भोग लगाए बिना ही कोई वस्तु को खाना – पीना ।

(26) जिस ऋतु में जो फल हो , उसे पहले भगवान को न चढ़ाना ।

(27) उपयोग में लाने से बचे हुए साक – फल आदि को भगवान के लिए देना ।

(28) भगवान के श्री विग्रह को पीठ देकर बैठना ।

(29) भगवान के सामने दूसरे किसी को भी प्रणाम करना ।

(30) गुरु के विषय में मौन रहना अर्थात उनकी स्तुति , महिमा आदि न करना ।

(31) अपने मुख से अपनी प्रशंसा करना ।

(32) किसी भी देवता की निंदा करना ।

ये 32 अपराध ऐसे हैं जिन्हें मंदिर में भगवान के सामने नहीं करनी चाहिए ।

Rajendra Yadav

Learn More →

Leave a Reply